प्रकाश और विचार

प्रकाश की एक की किरण सूरज से चलती है इस सृष्टि की किसी चीज पर गिरती है और परावर्तित होकर हमारी आंखों तक आती है आँखें दिमाग को संदेश भेजती हैं और दिमाग अपने अनुभव के आधार पर उस चीज को पहचान लेता है।एक विचार परम ब्रह्म से चलता है किसी पदार्थ पर गिरता है परावर्तित होकर हमारे मस्तिष्क तक आता है दिमाग उस विचार को विश्लेषित करता है और अपने अनुभवों के आधार पर हमें कोई काम करने की प्रेरणा देता है।दो एक जैसी घटनाएं एक को हम मान लेते है क्योंकि वैज्ञानिकों ने इसे प्रयोग द्वारा सिद्ध कर दिया । दूसरे को हम नही मानते क्योंकि वैज्ञानिकों ने इस दिशा में कभी काम ही नही किया । पहली घटना के रास्ते में बहुत सी भौतिक चीजें पड़ती हैं जिसका भौतिक सत्यापन एवं विश्लेषण किया जा सकता है। और वैज्ञानिकों को अपनी उपलब्धि गिनवाने के लिए भौतिक विश्लेषण आसान जान पड़ता है. आप आंख देख सकते है आप चीजों को देख सकते हैं। किंतु दूसरी घटना के रास्ते में कुछ भी भौतिक नही है और जो भौतिक है यानी दिमाग वो इंतना जटिल है कि वैज्ञानिकों ने आज तक उस से तौबा कर रखी है। और उससे किनारा काटते आयें हैं। इस दिशा में हमारे ऋषि मुनियों ने काफ़ी शोध किया था। वैज्ञानिक और आध्यात्मिक दो अलग अलग विचार धाराएँ हैं वैज्ञानिक विचार धारा में अपने आँख नाक कान हमेशा खुले रखने पड़ते हैं और निरंतर इस माया रुपी संसार को निरखते परखते रहना पड़ता है। जबकि आध्यात्मिक मार्ग में अपने आँख नाक कान हमेशा बंद रखने पड़ते हैं और इस माया रुपी संसार से हमेशा दूर रहना पड़ता है। दो विचार धाराएँ हैं, मार्ग अलग अलग हैं, इसी लिए दोनों एक दूसरे को दोषी ठहराते रहते हैं किंतु ये निश्चित है कि सत्य सत्य ही रहेगा । जिस दिन भी वो उजागर होगा वो एक ही रहेगा भले ही हम किसी भी मार्ग को क्यों न अपनाएँ ।हम पुनः अपने प्रयोग कि ओर चले।विचार और प्रकाश का तुलनात्मक अध्ययन-शायद हम में से किसी ने भी प्रकाश को नही देखा है , जी हाँ हम प्रकाश को नही देखते बल्कि प्रकाश से प्रकाशित होने वाली वस्तुओं को देखते है। और तब प्रकाश का अस्तित्व आसानी से मान लेते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आपकी पाँच इन्द्रियां सिर्फ़ उस सतरंगी प्रकाश को देखने में ही समर्थ हैं। लेकिन जनाब दुनिया आपकी पाँच इन्द्रियों से पहले भी है और बाद में भी है। आपके बगल में बैठा कुत्ता दूर से आती अलटावायलेट तरंगों को सुन लेता है। और आप बहरे व्यक्तियों कि भांति बैठे रहते हैं । आप कुत्ते से ज्यादा समर्थ हैं किंतु सिर्फ़ पाँच इन्द्रियों तक सीमित हैं। एक और आश्चर्य जनक सत्य मैं आपको बताना चाहता हूँ कि ये रंगीन दुनिया आप रंगीन प्रकाश में देखते हैं किंतु जानवरों के लिए ये दुनिया ब्लैक एंड व्हाइट है। जी हाँ जानवरों के पास रंगों के प्रति सवेदनशीलता नही होती है। मेरा कहने का मतलब ये है कि दुनिया सिर्फ़ वही नही है जो कि आप द्वेखते हैं। किसी गाय कि दुनिया अलग होगी किसी मेढक कि दुनिया अलग होगी।जिस प्रकार प्रकाश कि प्रतिक्रिया के लिए आंखों का होना आवश्यक है उसी प्रकार विचार कि प्रतिक्रिया के लिए दिमाग का होना आवश्यक है। इस दुनिया में सबसे तेज प्रकाश कि गति होती है और उससे तेज विचार कि गति होती है। जब आप किसी वस्तु को देखते हैं तो इस देखने कि प्रक्रिया में ऐसा नही कि आपकी आंखों से कोई प्रकाश निकल रहा होता है या फ़िर वो वस्तु ख़ुद अपने को प्रकाशित कर रही होती है। बल्कि कहीं और से प्रकाश आकर उस पर गिरता है जिसका परावर्तन और विश्लेषण आपके मस्तिष्क में होता तब आप दुनिया देखते हैं। ठीक इसी प्रकार विचार न तो आपका मस्तिष्क उत्पन्न करता है न वो वस्तु उत्पन्न करती है जिसे आप देख रहे होते हैं। बल्कि विचार kahiin और से आकर उस वस्तु पर गिरता है और उसका परावर्तन और विश्लेषण आपके मस्तिष्क में होता है और तब दुनिया चलती है। किसी लड़की को देख कर उस पर मोहित हो उठना आपकी बहादुरी नही है बल्कि एक विचार उस लड़की पर गिरता है और वो परावर्तित होकर आपके मस्तिष्क में आता है जिसका विश्लेषण आपका दिमाग करके प्रतिक्रिया उत्पन्न कर देता है।सारे कर्म आपके विचार पर आधारित हैं और आपके विचारों पर आपका कोई नियंत्रण नही है।ये कहीं और से आ रहे हैं.और ये पूर्व निर्धारित है. आपका दिमाग सिर्फ़ इन्हे विश्लेषित कर रहा है और आपका अहंकार आपको ये जताता है कि ये सब आप कर रहे हैं। एक टी.वी सिर्फ़ अपने चैनल को दिखा सकता है उसके सिगनाल को बदल नही सकता .क्योंकि वो पूर्व निर्धारित हैं. अब अगर टी. वी. में अहंकार भर दे तो वो सोचेगा कि ये चैनल तो मैं दिखा रहा हूँ जबकि वो सिर्फ़ दूर से आने वाले सिग्नलों को रूपांतरित कर रहा होता है. इसी प्रकार तुलनात्मक अध्ययन मेंआपको एक और उदाहरण देना चाहूँगा कि जब आप किसी माध्यम के द्वारा सारे रंगों को रोक देते है और सिर्फ़ एक रंग के प्रकाश को अन्दर बाहर आने जाने देते है तो तो दुनिया आपको वैसी ही नजर आती है या यूँ कहें की उसी रंग की नजर आती है। मान ले आप किसी लाल रंग के कांच वाले बंद कमरे में बैठ जाते हैं तो दुनिया आपको लाल रंग की नजर आती है। और बाहरी दुनिया ले लोग भी आपको लाल रंग का समझते हैं। ठीक इसी प्रकार जब आप आध्यात्मिक होकर किसी विचार की परत अपने चारो ओर लगा लेते हैं तो आप वैसे ही बन जाते हैं । गौतम बुद्ध की आध्यात्मिक उपलब्धि ऐसे ही एक विचार की परिणित थी जिस विचार ने उन्हें आजीवन घेरे रखा । उन्होंने शान्ति के विचार की परत अपने चारों ओर लगा ली थी । जिससे बाकी सारे विचार परावर्तित हो जाते थे और उन तक केवल शान्ति के विचार ही पहुच पाते थे। और वे लोगो तक केवल शान्ति के विचार ही पहुँचा पाते थे। ठीक उसी प्रयोग की तरह जो लाल कांच के कमरे पर आधारित था। सृष्टि के आरम्भ में ऊर्जा का रूपांतरण कई भागों में हुआ गतिज उर्जा ,सिथितिज उर्जा ,प्रकाश उर्जा , और उन्ही में एक है विचार ऊर्जा। विचार उर्जा को भी प्रकाश उर्जा की भांति गति के लिए माध्यम की आवश्यकता नही होती । आप सब ने सुना और देखा कि सूरज धरती का जीवन दाता है। जिस क्षण सूरज नही रहेगा दुनिया नष्ट हो जायेगी । अब यदि कल्पना कीजिये कि जिस क्षण दुनिया के सारे लोग विचार शून्य हो जायेंगे उस क्षण भी दुनिया रूक जायेगी या यूँ कहें कि नष्ट हो जायेगी । विचार ऊर्जा जीवन के लिए ज्यादा आवश्यक है। विचार उर्जा के से हमने हवाई जहाज और रॉकेट बना लिए , किसी दिन इसी विचार ऊर्जा से हम ये धरती छोड़ किसी दूसरे ग्रह पर भी जा सकते हैं.या फ़िर जीवन ऊर्जा के लिए प्रकाश के बजाये कोई और माध्यम दूंढ ले , किंतु विचार ऊर्जा के बिना ये सब असंभव है किंतु प्रश्न फ़िर वही उठता है कि ये विचार आते कहाँ से हैं?..............

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

TIME TRAVEL