संदेश

2011 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

TIME TRAVEL

चित्र
समय बड़ी चमत्कारी चीज है अगर आप इसे गौर से देखें और इसे महसूस करना चाहें .आपका एक घंटा हमारे एक घंटे से अलग हो सकता है. गीता में वर्णित काल और आकाश को हम टाइम और स्पेस से सम्बंधित कर सकते हैं.जिसमे हमारे टाइम और ब्रह्मा जी के टाइम के अंतर को दिखाया गया है.और कृष्ण भगवान को टाइम और स्पेस से परे बताया गया है.जो कि अविनाशी और अनश्वर हैं. लेकिन जो भी चीज टाइम और स्पेस से सम्बंधित है वो सब नश्वर है. हम सब भी कहीं न कहीं टाइम और स्पेस से बंधे हुए हैं और हम सब नश्वर हैं. गीता के अनुसार तो ब्रह्मा जी भी नश्वर हैं क्योंकि वो भी टाइम और स्पेस से बंधे हुए हैं. वो भी एक दिन ख़त्म हो जायेंगे बस अंतर इतना है की उनका टाइम हमारे लाखों दिन के बराबर होता है इस लिए उनकी मृत्यु देखने के लिए शायद हम जीवित न बचे. ये सच है कि हमारा ब्रह्माण्ड भी बड़ी तेजी से घूम रहा है और भौतिकी के नियम के अनुसार किसी भी वृत्त में बाहरी गोला भीतरी गोले की तुलना में तेजी से घूमता है, इस लिहाज से बाहरी ब्रह्माण्ड हमारे आन्तरिक ब्रह्माण्ड की तुलना में तेजी से घूम रहा है जहाँ की स्पीड लाइट की स्पीड के बराबर